क्यूँ है ?
आँखों में आंसू फिर भी होठो पर मुस्कान क्यूं है
क्यूँ अधूरी जिन्दगी जीते है हम, आखिर हर कोई परेशान क्यूँ है ?
गुलशन है अगर सफ़र जिन्दगी का
तो इसकी मंजिल श्मशान क्यूँ है ?
अगर जीना ही है , मरने के लिए
तो फिर जिन्दगी एक वरदान क्यूँ है ?
अच्छा करम करना ही है जिन्दगी में अगर
तो फिर बुराई का रास्ता इतना आसान क्यूँ है ?
जुदाई ही है प्रेम करने का मतलब
तो फिर ये सभी इतने हैरान क्यूँ है ?
कभी नहीं मिलेगा जो उसी से लग जाता है दिल
आखिर ये दिल इतना नादान क्यूँ है , नादान क्यूँ है ?
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद | ये पोस्ट आपको कैसी लगी |
इस पोस्ट के बारे में आपकी कोई राय है तो कृपया comment कर बताये ConversionConversion EmoticonEmoticon