चलो चले पूजन करने को मंगल बेला आई
बाज रही माता के मंदिर मधुर मधुर शहनाई
भारत की जनता ने अपनी माँ का रूप संभारा
अपनी माँ का रूप सँभारा |
लहर लहर लहराये तिरंगा प्यारा.
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
सभी यहाँ है भाई भाई
एक तिरंगे के निचे
हम सबने सन्मति पाई
विश्व विजयी तिरंगा प्यारा
विश्व शान्ति का नारा
देता विश्व शान्ति का नारा
लहर लहर लहराए तिरंगा---------------!

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद | ये पोस्ट आपको कैसी लगी |
इस पोस्ट के बारे में आपकी कोई राय है तो कृपया comment कर बताये ConversionConversion EmoticonEmoticon