रुकने का नाम मौत है
चलना ही जिन्दगी है
गिरना नहीं है गिरकर
संभालना ही जिन्दगी है
चल चल रे रही चल रे -2
तेरे संग भगवान चलेगा
इंसानों से क्या
करना-2
हिम्मत की पतवार है तू
तो
तुफानो से क्या
डरना-2
तुफानो की मोजों से
संभलना ही जिन्दगी
है
गिरना नहीं है गिरकर
संभलना ही जिन्दगी
है
चल चल रे
राही चल रे -2
औरो का भी
जीवन है-2
खुद को मिटादे
क्या हक़ तुजको
तू
सारे जग का धन है -2
बिगड़ी हुई किस्मत
को
बदलना ही जिन्दगी
है
गिरना नहीं है गिरकर
सम्भलना ही जिन्दगी है
चल चल रे राही चल रे -2
||
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद | ये पोस्ट आपको कैसी लगी |
इस पोस्ट के बारे में आपकी कोई राय है तो कृपया comment कर बताये ConversionConversion EmoticonEmoticon