-:तुम समय की
रेत पर:-
तुम समय की
रेत पर छोड़ते चलो निशान
देखती
तुम्हे जमीं देखता है आसमान
तुम समय की
रेत पर छोड़ते चलो निशान(ऊँचे स्वर में )
तुम समय की
रेत पर छोड़ते ---------
लिखते चलो नौजवान नित नयी कहानिया
तुम मिटादो ठोकरों से जुल्म की निशानिया-2
कल की तुम मसाल हो सबसे बेमिसाल हो
तिनके तिनके को बनालो ,
जिन्दगी का आशियां -2
तुम समय
---------(ऊँचे स्वर में )
तुम
समय की रेत पर छोड़ते चलो निसान
देखती
---------------------
ये निशान एक दिन जहां का अमन
बने
ये निशान एक दिन प्रीत का चमन बने
हंसते हुए हमसफ़र गाते चलो ओ निडर
आगे आगे बढ़ता चले ,
जिन्दगी का कारवा-2
तुम समय
---------(ऊँचे स्वर में )
तुम
समय की रेत पर छोड़ते चलो निशान देखती
------
तुम जिधर चलो उधर रास्ता बने नया
एक उठाये सब का बोज वक्त वो चला गया
सब कमाए साथ साथ काम करे सबके हाथ
जो भी आगे बढ़ रहा
,
देखता उसे जहां-2
तुम समय
---------(ऊँचे स्वर में )
तुम
समय की रेत पर छोड़ते चलो निसान
देखती
---------------------
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद | ये पोस्ट आपको कैसी लगी |
इस पोस्ट के बारे में आपकी कोई राय है तो कृपया comment कर बताये ConversionConversion EmoticonEmoticon