एक समय था जब मै व्यापार जगत की ऊँचाइयो को छु चूका था . लोगो की नज़र में मेरी जिन्दगी सफलता का एक बड़ा नमूना बन चुकी थी| लेकिन आज खुद को बेहद बीमार और इस बिस्तर पर पड़ा हुआ देखकर मै कुछ अजीब महसूस कर रहा हु | पूरी जिन्दगी मेने कड़ी मेहनत की , लेकिन खुद को खुश करने के लिए या खुद के लिए समय निकालना जरुरी नहीं समझा |
जब मुझे कामयाबी मिली तो मुझे बेहद गर्व महसूस हुआ , लेकिन आज मौत के इतने करीब पहुंचकर वह सारी उपलब्धिया फीकी लग रही है
आज इस अंधेरे में, इन मशीनों से गिरा हुआ हूँ
मै मृत्यु के देवता को अपने बेहद करीब महसूस कर सकता हूँ आज मन में एक बात आ रही है की इंसान को जब यह लगने लगे की उसने अपने भविष्य के लिए पर्याप्त कमाई कर ली है , तो उसे अपने खुद के लिए समय निकाल लेना चाहिए और पैसा कमाने की चाहत न रखते हुए खुद की खुशी के लिए जीना शुरू कर देना चाहिए,
अपनी कोई पुरानी चाहत पूरी करनी चाहिए| बचपन का कोई अधुरा शौक, जवानी की कोई ख्वाइश या फिर कुछ भी ऐसा जो दिल को तसल्ली दे सके||
किसी ऐसे के साथ वक्त बिताना चाहिए जिसे आप खुशी दे सके और बदले में वही उससे हासिल कर सके क्योंकि जो पैसा सारी जिन्दगी मेने कमाया, उसे साथ लेकर नहीं जा सकता अगर में कुछ लेकर जा सकता हूँ तो वो है 'यादे' | ये यादे ही तो हमारी अमीरी होती है जिसके सहारे हम सुकून की मौत पा सकते है क्योंकि ये यादे और उनसे जुडा प्यार ही एक मात्र ऐसी चीज है जो मीलो का सफ़र तय करके आपके साथ जा सकती है आप जहा चाहे इसे लेकर जा सकते है जितनी ऊँचाई पर चाहे ये आपका साथ दे सकती है क्योंकि इन पर केवल आपका हक है|
जीवन के इस मोड़ पर आकर मै बहुत कुछ महसूस कर सकता हूँ की जीवन में अगर कोई सबसे महंगी वस्तु है तो वह शायद "डेथ बेड" ही है क्योंकि आप पैसा फेंककर किसी को अपनी गाड़ी का ड्राइवर बना सकते है जितने मर्जी हो नोकर -चाकर लगा सकते है
लेकिन इस डेथ बेड पर आने के बाद कोई दिल से आपको प्यार करे,आपकी सेवा करे यह चीज आप पैसे से नहीं खरीद सकते
आज में यह कह सकता हूँ की हम जीवन के किसी भी मोड़ पर क्यों न हो , उसे अंत तक खुबसूरत बनाने के लिए लोगो का सहारा चाहिए | पैसा हमे सब कुछ नहीं दे सकता |
मेरी गुज़ारिश है आप सभी से की अपने परिवार से प्यार करे , उनके साथ वक्त बिताये , इस बेश कीमती खजाने को बर्बाद न होने दे , खुद से भी प्यार करे
-आपका स्टीव जॉब्स
अपना बहुमूल्य समय हमसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद , यह पोस्ट आपको कैसी लगी कृपया COMMENTS कर बताये |
THANK YOU FOR SUPPORT US
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद | ये पोस्ट आपको कैसी लगी |
इस पोस्ट के बारे में आपकी कोई राय है तो कृपया comment कर बताये ConversionConversion EmoticonEmoticon