उगता
सूरज
उगता सूरज प्रतीक है
परिवर्तन का |
शौर्य , पराकाष्ठा ,
और पुरुषार्थ का |
इसका चैतन्य प्रकाश
,
जीवन का चिह्न है |
यह प्रतीक है स्मृति
और मंथन का |
निर्जन में जन और
निर्जल में जल का ,
नम्रता , निर्देशन ,
व निर्माण का ,
उगता सूरज प्रतीक है
अग्निबाण का |
तेज का और वेग का ,
यह प्रतीक है संवेद
का ,
उगता सूरज प्रतीक है
सांस्कृतिक चेतना का |
अनुभूति एवं
उत्सुकता का ,
आशा विश्वास और भाव
सुमन का ,
उगता सूरज प्रतीक है
अनन्त उपवन का ||
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद | ये पोस्ट आपको कैसी लगी |
इस पोस्ट के बारे में आपकी कोई राय है तो कृपया comment कर बताये ConversionConversion EmoticonEmoticon