मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ चलने को प्रेरित करती स्वरचित हिंदी कविता hindi motivation poem

 


              "आत्मविश्वास"


हृदय में पल्लवित प्रेम राग से

संगीत के सुर सजाते चलो ।

आजाद कर दूजों से अपने अंतर्मन को

खुद को खुद से मिलाते चलो ।

वज्र कठोर संकल्प से चीरकर दुर्गम पहाड़ों को 

सुगम रास्ते बनाते चलो ।

प्रलय के काल में भी प्रणय के गीत गाते हुए

सागर की  लहरों से टकराते चलो ।

आत्मा की नवचेतना पर अड़िग ध्यान लगाते हुए

तप , साधना के ध्वज लहराते चलों ।

अमावस की काली रात में भी राहगीर बस,

दीप आशाओं के जगमगाते चलों ।


✍️योगेंद्र सिंह राजावत





Previous
Next Post »

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद | ये पोस्ट आपको कैसी लगी |
इस पोस्ट के बारे में आपकी कोई राय है तो कृपया comment कर बताये ConversionConversion EmoticonEmoticon

Search

How to contact us ?

मान्यवर यदि आप हमें कहानी , कविता या अपने अन्य अमूल्य विचार भेजना चाहते है तो हमे अपने फोटो सहित ई मेल करे- Gyaninnovate@gmail.com जिसे इस साईट पर पोस्ट किया जाएगा | thanks for support us -- Gyaninnovate Group