स्वरचित हिंदी कविता "सबसे प्यारा पर्यावरण हमारा" hindi poem sbse pyara paryavaran hamara

 



  "पर्यावरण हमारा"


वन-उपवन में लताकुंज,

नित हवा का सहारा,

सबसे प्यारा पर्यावरण हमारा ।

हरिमा संग हरियाली ,

जहां मन अमत्सर हो जाते हैं ।

खेत खलियान खिल उठते ,

और बसंत बहार लाते हैं।

कल-कल निनाद नदियां बहती,

सुकून भरा सागर किनारा ,

सबसे प्यारा पर्यावरण हमारा ।

अमराई में झूला-झूलते ,

अल्हड़-अलमस्त विचरते ।

मधुपों के शहद की धारा,

पेड़ बचाए जीवन सारा ।

आओ मिलकर पेड़ लगाए ,

बस मेरा एक ही नारा ,

सबसे प्यारा पर्यावरण हमारा ।

✍️योगेंद्र सिंह राजावत




Previous
Next Post »

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद | ये पोस्ट आपको कैसी लगी |
इस पोस्ट के बारे में आपकी कोई राय है तो कृपया comment कर बताये ConversionConversion EmoticonEmoticon

Search

How to contact us ?

मान्यवर यदि आप हमें कहानी , कविता या अपने अन्य अमूल्य विचार भेजना चाहते है तो हमे अपने फोटो सहित ई मेल करे- Gyaninnovate@gmail.com जिसे इस साईट पर पोस्ट किया जाएगा | thanks for support us -- Gyaninnovate Group